1st T20I: श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मचाया कहर, न्यूज़ीलैंड 135 के स्कोर पर हुआ ऑलआउट
श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी के आगे न्यूज़ीलैंड दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 135 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से जैकरी फॉल्क्स ने 16 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 27…
श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी के आगे न्यूज़ीलैंड दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 135 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से जैकरी फॉल्क्स ने 16 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया। माइकल ब्रेसवेल ने 24 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाये। दुनिथ वेल्लालागे ने श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। 2-2 विकेट मथीशा पथिराना, वानिंदु हसरंगा और नुवान तुषारा को मिले।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टिम रॉबिन्सन, विल यंग, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिच हे (विकेटकीपर), जोश क्लार्कसन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकरी फॉल्क्स, जैकब डफी।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा।