भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऐसा इसलिए है क्योंकि राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए है। राहुल भारत की तरफ से यह उपलब्धि हासिल करने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बन गए।
राहुल ने मोमिनुल हक की गेंद पर चौका लगाकर इस मुकाम पर पहुंचे। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 19 गेंद में 4 चौको की मदद से नाबाद 22 रन बनाये। राहुल ने पहली पारी में 16(52) रन बनाये थे ।
KL Rahul completed 8000 runs in International cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 21, 2024
- One of the finest in this generation. pic.twitter.com/hvnAb1AnUR
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी मे 149 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी और पहली पारी में मिली 227 रन की बढ़त के चलते बांग्लादेश को 515 रन का विशाल लक्ष्य दिया। इसके बाद पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पक 158 रन बना लिए हैं। वो अभी भी जीत के लक्ष्य से 357 रन दूर है।