2nd ODI: ENGW की गेंदबाजों ने काटा बवाल, SAW को 6 विकेट से दी मात
इंग्लैंड वूमेंस ने शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीकी वूमेंस को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 31.3 ओवर में 135 के स्कोर पर ऑलआउट…
इंग्लैंड वूमेंस ने शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीकी वूमेंस को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 31.3 ओवर में 135 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। साउथ अफ्रीका की तरफ से क्लो ट्रायॉन ने 45(49) और कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 35(50) रनों की पारियां खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट चार्ली डीन ने हासिल किये। उन्होंने इस मैच में हैट्रिक ली। लॉरेन फाइलर और सोफी एक्लेस्टोन ने 3-3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने मैच को 24 ओवर में 4 विकेट खोकर और 137 रन बनाकर जीत लिया। इंग्लैंड की तरफ से टैमी ब्यूमोंट ने 34(52) और माइया बाउचियर ने 33(36) रनों की पारियां खेली। मारिजाने कैप और नादिन डी क्लर्क एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रही।
ENGW की प्लेइंग XI: टैमी ब्यूमोंट, माइया बाउचियर, हीथर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, डेनिएल व्याट-हॉज, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर।
SAW की प्लेइंग XI: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसन, सुने लुस, मारिजाने कैप, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, अयांदा ह्लुबी।