2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, 2-0 से किया सीरीज पर कब्ज़ा
भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ उन्होंने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का…
भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ उन्होंने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 399 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (90 गेंद में 105), शुभमन गिल (97 गेंद में 104) शतकीय पारियां खेली। वहीं सूर्या ने (37 में 72*) और कप्तान केएल राहुल ने (38 में 52) अर्धशतकीय पारियां खेली।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कैमरून ग्रीन को मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 28.2 ओवरों में 217 के स्कोर पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 54(36) रन सीन एबॉट ने बनाये। डेविड वॉर्नर ने 53(39) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने चटकाए। उनके अलावा 2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा लेने में सफल रहे।
India's series winning moment against Australia....!!!
- Captain KL Rahul pic.twitter.com/h83LkVBgM5— Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2023