2nd ODI: बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराते हुए सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 99 रन से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने 2-0 से सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया।
भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 2-0 से अपना कब्ज़ा कर लिया। भारत ने इंदौर में 7 वनडे खेले और सभी में जीत हासिल की।ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 56 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को DLS के तहत 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 399 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाये। उन्होंने 90 गेंदों में 11 चौको और 3 छक्कों की मदद से 105 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 200 (164) रन की शतकीय साझेदारी निभाई।
Trending
अंत में सूर्या ने 72(37)* रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने कप्तान केएल राहुल (38 गेंद में 52) के साथ 53 (34) रन की साझेदारी की। सूर्या ने ग्रीन के एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कैमरून ग्रीन को मिले। हालांकि वो महंगे साबित हुए। एक-एक विकेट जोश हेज़लवुड, एडम ज़ाम्पा और सीन एबॉट को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 28.2 ओवरों में 217 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन सीन एबॉट ने बनाये। उन्होंने 36 गेंद में 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 29 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। डेविड वॉर्नर ने 39 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 31 गेंद में 4 चौको की मदद से 27 रन का योगदान दिया। एबॉट ने हेज़लवुड (23) के साथ 77 (44) रन की साझेदारी की। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने चटकाए। उनके अलावा 2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा लेने में सफल रहे। वहीं एक विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गया।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन।