भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 2-0 से अपना कब्ज़ा कर लिया। भारत ने इंदौर में 7 वनडे खेले और सभी में जीत हासिल की।ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 56 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को DLS के तहत 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 399 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाये। उन्होंने 90 गेंदों में 11 चौको और 3 छक्कों की मदद से 105 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 200 (164) रन की शतकीय साझेदारी निभाई।
अंत में सूर्या ने 72(37)* रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने कप्तान केएल राहुल (38 गेंद में 52) के साथ 53 (34) रन की साझेदारी की। सूर्या ने ग्रीन के एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कैमरून ग्रीन को मिले। हालांकि वो महंगे साबित हुए। एक-एक विकेट जोश हेज़लवुड, एडम ज़ाम्पा और सीन एबॉट को मिला।