आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने स्पिनर जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत को 32 रन से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वेंडरसे ने इस मैच में 6 विकेट लिए और भारत के खिलाफ किसी स्पिनर के बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया।
वेंडरसे को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल वानिंदु हसरंगा की जगह खिलाया गया था। इसके बाद इस 34 साल के स्पिनर ने 10 ओवर में 33 रन खर्च करते हुए 6 विकेट लिए। वेंडरसे को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
भारत के विरुद्ध किसी स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंकड़े (वनडे)
7/30- मुथैया मुरलीधरन, शारजाह, 2000
6/13- अजंता मेंडिस, कराची, 2008
6/33- जेफरी वेंडरसे, कोलंबो, 2024
6/41- विवयन रिचर्ड्स, दिल्ली, 1989
6/54 अकीला धनंजय, पल्लेकेले, 2017
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत 42.2 ओवर में 208 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया।