2nd ODI: लाबुशेन-वॉर्नर ने जड़े शतक, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 393 रन का विशाल लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और डेविड वॉर्नर (David Warner) के शतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में…
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और डेविड वॉर्नर (David Warner) के शतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 392 रन का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन के बल्ले से निकले। उन्होंने 99 गेंदों में 19 चौके और एक छक्के की मदद से 124 रन की शतकीय पारी खेली। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौको और 3 छक्कों की मदद से 106 रन की शतकीय पारी खेली। ये वनडे में उनका 20वां शतक है। अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तबरेज़ शम्सी ने लिए।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी।