तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी के आगे न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 45.1 ओवर में 209 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेले जा रहे इस मैच में बारिश आ गई थी जिस वजह से मैच को 47-47 ओवर का करना पड़ा था।
मार्क चैपमैन ने न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 81 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मिच हे ने 58 गेंद में 3 चौको की मदद से 44 रन की पारी खेली। विल यंग ने 40 गेंद में 3 चौको की मदद से 26 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट महीश तीक्ष्णा और जेफरी वेंडरसे ने हासिल किये। असिथा फर्नांडो ने 2 विकेट हासिल किये। एक-एक विकेट दुनिथ वेल्लालागे और कप्तान चरित असलंका लेने में सफल रहे।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, टिम रॉबिन्सन, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिच हे (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, दुनिथ वेल्लालागे, जेफरी वेंडरसे, महीश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो।