बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) ने भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।
वहीं भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है।
बांग्लादेशी कप्तान शान्तो ने कहा कि, "मैं पहले गेंदबाजी करना पसंद करूंगा। दूसरी पारी में ओस आ सकती है। काफी अच्छा विकेट लग रहा है, सभी मैचों में बड़ा स्कोर बना है। आज एक नया दिन है, हमें अपनी ताकत से खेलना होगा। टॉप ऑर्डर में हमें पहले छह ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। प्लेइंग इलेवन में शोरफुल नहीं खेल रहे है, साकिब आये है।"
भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।