2nd T20I: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मिचेल मार्श की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा ऑस्ट्रेलिया की कमान
इंग्लैंड के कप्तान फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान मिचेल मार्श की तबियत सही नहीं है। ऐसे में उनकी जगह…
इंग्लैंड के कप्तान फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान मिचेल मार्श की तबियत सही नहीं है। ऐसे में उनकी जगह ट्रैविस हेड टीम की कमान संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किये है। इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर की जगह ब्रायडन कार्स को शामिल किया है। दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच सोफिया गार्डन, कार्डिफ में खेला जा रहा है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम करन, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टोप्ले।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, सीन एबॉट, एडम ज़ाम्पा।