भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। उन्होंने चोटिल शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को शामिल किया। श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दिलशान मधुशंका की जगह रमेश मेंडिस को खिलाया। दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला जा रहा है।
टॉस जीतने के बाद सूर्या ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। थोड़ा मौसम बिगड़ा हुआ है और दूसरी पारी में विकेट बेहतर खेला। सुधार करने के लिए हमेशा ऐसे एरियाज होते हैं, भले ही आप कोई गेम जीतते हों, आप सीखते रहते हैं और सुधार करते रहते हैं। गिल आज नहीं खेलेंगे क्योंकि वो पीठ की ऐंठन की वजह से जूझ रहे है। उनकी जगह संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।"
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटीकपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, रमेश मेंडिस।