तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना पाया। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
कुसल परेरा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पथुम निसांका ने 24 गेंद में 5 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। कामिन्दु मेंडिस ने 23 गेंद में 4 चौको की मदद से 26 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रवि बिश्नोई चटकाने में कामयाब रहे। 2-2 विकेट हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल लेने में कामयाब रहे।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।