तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में जब भारत बल्लेबाजी करने आयी तो बारिश ने खलल डाली। बारिश के कारण जब मैच रोका गया तब भारत का स्कोर 0.3 ओवर में 6 रन था। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच के शुरू होने से पहले भी बारिश आयी थी और इस वजह से टॉस देरी से हुआ था।
भारत की पारी के समय जब मैच रोकना पड़ा उस समय यशस्वी जायसवाल 3 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं संजू सैमसन 0 के स्कोर पर उनका साथ दे रहे थे। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस (34 गेंद में 53) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर161 रन का स्कोर बनाया।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।