एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने इसी के साथ वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने आये इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने ये अर्धशतक मात्र 24 गेंद में जड़ दिया। इसी के साथ वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड इयान बॉथम के नाम था जो उन्होंने 1981 में भारत के खिलाफ 28 गेंद में जड़ा था। ओवरऑल की बात करें तो स्टोक्स टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामलें में तीसरे स्थान पर आ गए है।
स्टोक्स ने 28 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 24 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। स्टोक्स ने पहली पारी में 54(69) रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
Ben Stokes has broken Sir Ian Botham's record which stood for 43 years #ENGvWI #tapmad #HojaoADFree pic.twitter.com/NUBSfQ4gXi
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 28, 2024
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज
मिस्बाह-उल-हक 21 गेंद में बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014
डेविड वॉर्नर 23 गेंद में बनाम पाकिस्तान, 2017
बेन स्टोक्स 24 गेंद बनाम वेस्टइंडीज, 2024
जैक्स कैलिस 24 गेंद में बनाम ज़िम्बाब्वे, 2005
Fastest 50s in Test history:
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) July 28, 2024
Misbah-ul-Haq 21 balls v Australia in 2014
David Warner 23 balls v Pakistan in 2017
Ben Stokes 24 balls v West Indies today
Jacques Kallis 24 balls v Zimbabwe in 2005#Cricket #EngvWI