2nd T20I: चैपमैन के अर्धशतक की मदद से न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया 142/8 का स्कोर
न्यूज़ीलैंड ने यूएई के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में मार्क चैपमैन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 8 विकेट 142 रन का स्कोर बनाया। यूएई ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी…
न्यूज़ीलैंड ने यूएई के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में मार्क चैपमैन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 8 विकेट 142 रन का स्कोर बनाया। यूएई ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 142 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 63(46) रन मार्क चैपमैन के बल्ले से निकले। वहीं यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अयान अफजल खान ने लिए।
यूएई की प्लेइंग XI: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), वृत्ति अरविंद, आसिफ खान, अंश टंडन, बासिल हमीद, अली नसीर, अयान अफजल खान, मोहम्मद फराजुद्दीन, मुहम्मद जवादुल्लाह, जहूर खान।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग XI: चाड बोवेस, टिम सीफर्ट, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, कोल मैककोन्ची, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउदी (कप्तान), बेन लिस्टर।