2nd T20I: अयान खान ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर कीवी टीम को दिए दोहरे झटके, देखें वीडियो
संयुक्त अरब अमीरात अयान खान (Aayan Khan) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर दोहरे झटके दे दिए। इस तरह उन्होंने टॉस जीतकर कप्तान मुहम्मद वसीम के गेंदबाजी करने का फैसले को सही साबित किया।
पारी का 5वां ओवर करने आये…
संयुक्त अरब अमीरात अयान खान (Aayan Khan) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर दोहरे झटके दे दिए। इस तरह उन्होंने टॉस जीतकर कप्तान मुहम्मद वसीम के गेंदबाजी करने का फैसले को सही साबित किया।
पारी का 5वां ओवर करने आये अयान खान ने दूसरी गेंद लेंथ पर आउटसाइड ऑफ पर डाली। मिचेल सेंटनर ने रूम बनाते हुए इस ऑफ साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद टर्न हुई और मिडिल स्टंप पर जाकर लग गयी। सेंटनर ने 1(4) रन बनाया। इसके बाद तीसरी गेंद लेंथ पर एंगल बनाते हुए ऑफ स्टंप पर डाली। डेन क्लीवर ने गेंद बैक फुट पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद नीचे रह गयी और ऑफ स्टंप पर जा टकराई।
Back to back wickets for Aayan Khan
— FanCode (@FanCode) August 19, 2023
This guy isn't even 18 #UAEvNZ pic.twitter.com/zjAfIdsfda
यूएई की प्लेइंग XI: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), वृत्ति अरविंद, आसिफ खान, अंश टंडन, बासिल हमीद, अली नसीर, अयान अफजल खान, मोहम्मद फराजुद्दीन, मुहम्मद जवादुल्लाह, जहूर खान।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग XI: चाड बोवेस, टिम सीफर्ट, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, कोल मैककोन्ची, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउदी (कप्तान), बेन लिस्टर।