भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अर्धशतकों की मदद से भारत का स्कोर 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन खड़ा कर दिया था। इसके बाद बारिश शुरू हो गयी और भारत की पारी समाप्त करनी पड़ी। मैच को 15 ओवर का कर दिया गया और साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 152 रन का लक्ष्य मिला।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रिंकू सिंह ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 68* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये उनका पहला अर्धशतक है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। तिलक वर्मा ने 20 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट गेराल्ड कोएत्ज़ी ने चटकाए। एक-एक विकेट मार्को यानसेन, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी और कप्तान एडेन मार्करम को मिला।