रिंकू सिंह ने मंगलवार (12 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए रिंकू ने 39 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली।
रिंकू भारत के लिए 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद उनके 248 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने पहले सात मैच में 243 रन बनाए थे।
290 रन के साथ गौतम गंभीर इस लिस्ट में पहले, केएल राहुल 280 के साथ दूसरे औऱ दीपक हुड्डा 274 रन के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है।
इस साल अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रिंकू अभी तक सिर्फ एक बार ही दहाईं के आंकड़े तक पहुंचने में असफल रहे हैं।
Most runs in first 7 T20I inns for India
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) December 12, 2023
290 - Gambhir
280 - Rahul
274 - Hooda
248 - Rinku
243 - SKY #INDvSA pic.twitter.com/rHzouT96yh