ज़िम्बाब्वे ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। क्लाइव मडांडे (Clive Madande) और रयान बर्ल (Ryan Burl) ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया।
ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा रन क्लाइव मडांडे ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली। तिनशे कामुनहुकमवे ने 27 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। रयान बर्ल ने33 गेंद में 3 छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेली। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मार्क अडायर ने चटकाए। एक-एक विकेट गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैम्फर और क्रेग यंग को मिला।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी, वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स (कप्तान), तिनशे कामुनहुकामवे, रयान बर्ल, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), ल्यूक जोंगवे, ट्रेवर ग्वांडू, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, गैरेथ डेलानी, थियो वैन वोर्कोम, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल।