2nd Test: अक्षर-अश्विन ने कराई टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की बढ़त
भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 262 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 1 रन की बढ़त मिली है। भारत की टीम दूसरे दिन बिना किसी नुकसान पर…
भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 262 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 1 रन की बढ़त मिली है। भारत की टीम दूसरे दिन बिना किसी नुकसान पर 21 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले दो सत्र ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे और पहले सत्र में चार और दूसरे और तीसरे सत्र में तीन-तीन विकेट गिरे।
भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। इसके अलावा विराट कोहली ने 44, रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन और रोहित शर्मा ने 32 रन बनाए। भारत ने 139 रन के कुल स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद अक्षर और अश्विन के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ आठवें विकेट के लिए 114 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप के दम पर भारत ने वापसी की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। मैथ्यू कुहेनमैन और टॉड मर्फी ने दो-दो और कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट अपने खाते में डाला।