2nd Test: रूट ने कैच लेने के मामलें में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, द्रविड़ और जयवर्धने की इस खास लिस्ट में हुए शामिल
लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका की दूसरी पारी में पथुम निसांका (Pathum Nissanka) का कैच पकड़ते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने…
लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका की दूसरी पारी में पथुम निसांका (Pathum Nissanka) का कैच पकड़ते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 कैच पूरे कर लिए है। कैच लेने के मामलें में उनसे आगे सिर्फ राहुल द्रविड़ और महेला जयवर्धने है। रूट ने इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट (34 शतक) में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है।