लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका की दूसरी पारी में पथुम निसांका (Pathum Nissanka) का कैच पकड़ते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 कैच पूरे कर लिए है। कैच लेने के मामलें में उनसे आगे सिर्फ राहुल द्रविड़ और महेला जयवर्धने है। रूट ने इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट (34 शतक) में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है।
इस मैच से पहले जो रूट के नाम 144 मैच में 198 कैच थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी में कोई कैच नहीं पकड़ा लेकिन दूसरी पारी में निशान मदुश्का और निसांका का कैच पकड़ते हुए 200 कैच पूरे कर लिए।
MOST CATCHES IN TEST HISTORY:
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2024
Dravid - 210
Jayawardene - 205
Root - 200*
Kallis - 200
- Joe Root on the way to another WORLD RECORD...!!!! pic.twitter.com/ZK6QzOO1po
टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी