ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज केवम हॉज ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया। इससे पहले इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में किसी वेस्ट इंडीज बल्लेबाज द्वारा शतक 2017 में जड़ा गया था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना पहला टेस्ट शतक 143 गेंद में पूरा किया। उन्होंने पहली पारी में 171 गेंद का सामना करते हुए 19 चौको की मदद से 120 रन पारी खेली। उन्होंने एलिक अथानाज़े (99 गेंद में 82 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 175(225) रन जोड़ते हुए टीम की मैच में वापसी कराई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 416 रन का स्कोर बनाया था।
Woakes brings an end to a fantastic innings from Kavem Hodge at Trent Bridge! Well played, Hodge! #Cricket #TrentBridge #Woakes #KavemHodge pic.twitter.com/9Mkn35Qe7D
— Nitish kumar (@Nitishk70195626) July 19, 2024
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।