बांग्लादेश ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 321 रन का स्कोर खड़ा किया।
बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन महमूदुल्लाह ने बनाये। उन्होंने 63 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 73 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सौम्या सरकार ने 73 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
जेकर अली ने 57 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अल्ज़ारी जोसेफ ने झटके। एक-एक विकेट गुडाकेश मोती और शेरफेन रदरफोर्ड ने लिया।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, अमीर जांगू, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), एलिक अथानाज़े, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडीया ब्लेड्स।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज (कप्तान), अफीफ हुसैन, महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, हसन महमूद।