बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए महमुदुल्लाह (Mahmudullah) और स्टैंड इन कप्तान मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 244 रन का स्कोर बनाया।
महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 98 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 98 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने 119 गेंद में 6 चौको की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, जाकिर हसन, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), नसुम अहमद, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी।