तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी के आगे भारत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेले जा रहे तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
शुभमन गिल ने 37 गेंद में 3 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 18 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने 11 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट महीश तीक्ष्णा ने अपने नाम किये। 2 विकेट वानिंदु हसरंगा ने हासिल किये। डेब्यूटेंट चामिंडु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो और रमेश मेंडिस ने एक-एक विकेट लिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान), चामिंडु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।