केशव महाराज ने किया कमाल, 2 गेंद में ऐसे किया गिल और तिलक पारी का काम-तमाम
साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में लगातार 2 गेंदों में शुभमन गिल (Shubman Gill) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को आउट करते हुए दोहरे शतके दे दिए। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के शतक और…
साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में लगातार 2 गेंदों में शुभमन गिल (Shubman Gill) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को आउट करते हुए दोहरे शतके दे दिए। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के शतक और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन का स्कोर बनाया।
पारी का तीसरा ओवर करने आये केशव महाराज ने दूसरी गेंद गुड लेंथ पर डाली जो टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ मुड़ी। गिल ने इस गेंद पर तेजी से स्वीप खेलने की कोशिश की और पूरी तरह से चूक गए। वहीं गेंद सीधे उनके पैड पर जा टकराई। महाराज ने एलबीडबल्यू की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। गिल ने नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े यशस्वी जायसवाल से बात की और DRS नहीं लिया। हालांकि रीप्ले में गेंद स्टंप को मिस कर रही थी। गिल 6 गेंद में 2 चौको की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद महाराज ने तीसरी गेंद फुल डाली तिलक वर्मा ने इस पर मिड ऑफ के ऊपर से खेलने की कोशिश की। हालांकि उन्हें आवश्यक ऊंचाई नहीं मिली और मिड ऑफ पर खड़े साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने आसान सा कैच पकड़ लिया। तिलक गोल्डन डक पर आउट हो गए।
And yet again frauds getting exposed today.
Shubhman Gill went for a cheap score and #Tilak Verma got out on golden duck.
Even after this clown Dravid will keep giving #Gill and others matches after matches but will bench #RuturajGaikwad
But Rutu will rise for sure.#SackDravid pic.twitter.com/oc7lEc7xp1— Rakesh (@ToughPitchBully) December 14, 2023