3rd Test: दूसरे दिन टी ब्रेक तक श्रीलंका की हालत खराब, 142 के स्कोर पर खोये 5 विकेट
श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के दूसरे दिन टी ब्रेक तक पहली पारी में 28 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन बना लिए है। वो इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाये गए स्कोर से अभी भी 183 रन…
श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के दूसरे दिन टी ब्रेक तक पहली पारी में 28 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन बना लिए है। वो इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाये गए स्कोर से अभी भी 183 रन पीछे है।
टी ब्रेक के समय कामिंदु मेंडिस 34(37) और कप्तान धनंजय डी सिल्वा 16(36) रन बनाकर खेल रहे थे। उनके अलावा पथुम निसांका ने 64(51) और कुसल मेंडिस ने 14(13) रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ओली स्टोन ने हासिल किये। एक-एक विकेट जोश हल और क्रिस वोक्स को मिला।
इंग्लैंड की पहली पारी 69.1 ओवर में 325 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से कप्तान ओली पोप ने 154(156) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के लगाए। बेन डकेट ने 86(79) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिलन रथनायके को मिले। लाहिरु कुमारा, विश्व फर्नांडो और धनंजय डी सिल्वा ने 2-2 विकेट लिए।