4th T20I: रिंकू, जायसवाल और जितेश का बल्ले से शानदार प्रदर्शन, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 175 रन का लक्ष्य
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की शानदार पारियों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर बनाया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन रिंकू सिंह के बल्ले से निकले। उन्होंने 29 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। जितेश शर्मा ने 19 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन ड्वारशुइस ने 3 विकेट झटके। 2-2 विकेट तनवीर संघा और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने चटकाए।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi