इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा लगा सकते है रिकॉर्ड्स की झड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 434 रन के विशाल…
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 434 रन के विशाल अंतर से हराया था। ये रनों के लिहाज से भारत की टेस्ट में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। रोहित ने इस मैच में अच्छी कप्तानी करने के साथ-साथ बल्ले से भी अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 11 शतक (131 रन) लगाया था। वहीं रांची में होने वाले आगामी टेस्ट में रोहित बल्ले से कई रिकॉर्ड्स बना सकते है जिनके बारे में हम आपको बताएंगे।