5th ODI: डकेट ने शतक और कप्तान ब्रूक ने जड़ा अर्धशतक, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 310 रन का लक्ष्य
ऑस्टेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम 49.2 ओवर में 309 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट (Ben Duckett) ने शतकीय और कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वनडे…
ऑस्टेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम 49.2 ओवर में 309 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट (Ben Duckett) ने शतकीय और कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वनडे मैच काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेला जा रहा है।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन डकेट ने बनाये। उन्होंने 91 गेंद में 13 चौको और 2 छक्कों की मदद से 107 रन की शतकीय पारी खेली। कप्तान हैरी ब्रूक ने 52 गेंद में 3 चौको और 7 छक्कों की मदद से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल और एडम ज़ाम्पा ने 2-2 विकेट हासिल किये।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, आदिल रशीद।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।