भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले जा रहे 5वें टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन का स्कोर बनाया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन अय्यर ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अक्षर पटेल ने 21 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। उन्होंने जितेश शर्मा ने 16 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया। यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन बनाये। श्रेयस और जितेश ने 42 (24) रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन ड्वारशुइस को मिले। तनवीर संघा, नाथन एलिस और आरोन हार्डी को एक-एक विकेट मिला।