5th T20I: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को दिया बल्लेबाजी का न्योता, प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप की वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज के आखिरी टी0 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में दीपक चाहर की जगह अर्शदीप आए। वह मेडिकल इमरजेंसी के कारण विमान से घर वापस गए…
ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज के आखिरी टी0 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में दीपक चाहर की जगह अर्शदीप आए। वह मेडिकल इमरजेंसी के कारण विमान से घर वापस गए है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने क्रिस ग्रीन की जगह नाथन एलिस टीम में आये है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा।