ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। फिंच के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 100वां मुकाबला है। वह अपने अपने देश के लिए इस फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 95 मैच के साथ वॉर्नर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
इसके अलावा फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर उन्होंने 73वां मुकाबला खेला। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी और इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी ने 72 मैचों में भारतीय टीम की और इयोन मोर्गन ने भी इतने ही मैच में इंग्लैंड की टी-20 टीम की कप्तानी की थी।
Most Men's T20Is for Australia :
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) October 14, 2022
100* Aaron Finch
95 David Warner
94* Glenn Maxwell
Most Men's T20Is as Captain:
73* Aaron Finch
72 MS Dhoni & Eoin Morgan
63 Kane Williamson
59 Babar Azam #AUSvENG