ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एऱॉन फिंच के पास रविवार (9 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। फिंच अगर इस मुकाबले में 12 रन बना लेते हैं, तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे। इस फॉर्मेट में 3000 रन बनाने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के पहले औऱ दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे।
रोहित शर्मा, विराट कोहली, मार्टिन गुप्टिल, बाबर आजम औऱ पॉल स्टर्लिंग ने ही अब तक ये कारनामा किया है। फिंच ने अब तक खेले हए 97 टी-20 इंटरनेशऩल मैच में 34.74 की औसत से 2988 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 172 रन है।
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले मे शानदार अर्धशतक जड़ा था, लेकिन दूसरे मुकाबले में वह सस्ते में आउट हुए।
इसके अलावा स्टीव स्मिथ औऱ मैथ्यू वेड को इस फॉर्मेट में 1000 रन पूरे करने ले लिए 28 रन की दरकार है।