CWC 2023: अब्दुल्ला शफीक भारत में ये रिकॉर्ड बनाने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बने, 36 साल बाद हुआ ऐसा
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। शफीक ने 103 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। बता दें कि इस मुकाबले में शफीक को इमाम…
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। शफीक ने 103 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। बता दें कि इस मुकाबले में शफीक को इमाम उल हक की जगह मिला था।
शफीक पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारत में वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में शतक जड़ा है। इसके अलावा वह श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तान के लिए 36 साल बाद किसी ने यह कारनामा किया है।
वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के लिए शतक
102* - इमरान खान, लीड्स, 1983
103 - जावेद मियांदाद, हैदराबाद (सिंध), 1987
100 - सलीम मलिक, फ़ैसलाबाद, 1987
113 - अब्दुल्ला शफीक, हैदराबाद, 2023*