World Cup 2023: शफीक का सब्सट्यूट हेमन्था ने हवा में छलांग लगाते हुए पकड़ा शानदार कैच, देखे Video
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) का सब्सट्यूट दुशान हेमन्था (Dushan Hemantha) ने शानदार कैच लपका। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 344 रन का स्कोर बनाया।
पाकिस्तान की पारी का 34वां ओवर करने आये…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) का सब्सट्यूट दुशान हेमन्था (Dushan Hemantha) ने शानदार कैच लपका। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 344 रन का स्कोर बनाया।
पाकिस्तान की पारी का 34वां ओवर करने आये पथिराना ने दूसरी गेंद शार्ट और आउटसाइड ऑफ पर डाली। शफीक ने इस गेंद पर चौका हासिल करने के लिए जोरदार कट किया। हालांकि बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े सब्सट्यूट दुशान हेमन्था ने आगे कि ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़कर शफीक की पारी का अंत किया। शफीक ने 103 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 113 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ 176 (156) रन जोड़े।
SL की प्लेइंग XI: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।
PAK की प्लेइंग XI: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।