अब्दुल्ला शफीक ने पहले वर्ल्ड कप में ही बनाया महारिकॉर्ड,एक साथ की बाबर आजम और मिस्बाह उल हक की बराबरी
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबल में शानदार अर्धशतक जड़कर बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे 23 साल के शफीक ने 69 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद…
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबल में शानदार अर्धशतक जड़कर बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे 23 साल के शफीक ने 69 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली।
मौजूदा वर्ल्ड कप में यह शफीक का चौथा पचास प्लस स्कोर है। इसके साथ ही वह पाकिस्तान के लिए एक वर्ल्ड कप में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा 2015 वर्ल्ड कप में मिस्बाह उल हक ने और 2019 वर्ल्ड कप में आजम ने चार पचास प्लस स्कोर बनाए थे।
1992 वर्ल्ड कप पांच प्लस स्कोर के साथ जावेद मियांदाद पहले स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की औऱ इसके साथ ही बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 45.1 ओवर में 204 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।