पाकिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने डेब्यू पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 26 साल बार हुआ ऐसा कारनामा
पाकिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से एक खास रिकॉर्ड बना दिया। डेब्यू मैच खेल रहे अबरार इस टेस्ट की दोनों पारियों में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। अबरार ने पहली पारी में सात…
पाकिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से एक खास रिकॉर्ड बना दिया। डेब्यू मैच खेल रहे अबरार इस टेस्ट की दोनों पारियों में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। अबरार ने पहली पारी में सात और दूसरी पारी में चार विकेट अपने खाते में डाले।
अबरार पाकिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में 11 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इल मुकाबले में अबरार ने 234 रन देकर 11 विकेट चटकाए। इससे पहले पूर्व गेंदबाज मोहम्मद जाहिद ने 1996 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए डेब्यू टेस्ट मैच में 130 रन देकर 11 विकेट अपने खाते में डाले थे।
अबरार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 275 रनों पर रोक दिया। जिसके बाद मेजबान टीम को जीत के लिए 355 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है।
Best bowling figures on Test debut for Pakistan:
Mohammad Zahid 11-130 v NZ in 1996
Abrar Ahmed 11-234 v England in 2022#PakvEng #Cricket— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) December 11, 2022