
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने 13 अक्टूबर से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी 2022-23 के पहले दो मुकाबलों के लिए 17 सदस्यीय टीम को घोषणा कर दिया है। भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले 20 साल यश धुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। उनकी कप्तानी में 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा और आईपीएल के स्टार खिलाड़ी नीतीश राणा खेलते हुए नजर आएंगे।
8 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले धुल दिल्ली के सबसे युवा कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने पिछले सीजन में ही डेब्यू किया था। धुल ने अब तक खेले गए आठ मैचों में 74.54 की औसत से 820 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने चार शतक जड़े हैं।
दिल्ली का पहला मैच महाष्ट्र के खिलाफ 13 से 16 दिसंबर तक होगा। वहीं दूसरा मैच असम के खिलाफ 20 से 23 दिसंबर तक होगा।
रणजी ट्रॉफी के पहले 2 मैच के लिए दिल्ली की टीम
यश ढुल (कप्तान), हिम्मत सिंह (उपकप्तान), ध्रुव शौरी, अनुज रावत (विकेटकीपर), वैभव रावल, ललित यादव, नीतीश राणा, आयुष बडोनी, ऋतिक शौकीन, शिवांक वशिष्ठ, विकास मिश्रा, जोंटी सिद्धू, ईशांत शर्मा, मयंक यादव, हर्षित राणा, सिमरजीत सिंह लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), प्रांशु विजयरान