नाथन लियोन ने 1 विकेट लेकर बनाया महारिकॉर्ड, शेन वॉर्न- ग्लेन मैकग्रा की लिस्ट में हुए शामिल
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 10 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। लियोन ने अल्जारी जोसेफ को अपना शिकार बनाया। इससे पहले पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट चटकाए…
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 10 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। लियोन ने अल्जारी जोसेफ को अपना शिकार बनाया। इससे पहले पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे।
दूसरी पारी में चटकाई अपनी एकमात्र विकेट के साथ ही नियोन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए। टेस्ट में 450 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले लियोन ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा शेन वॉर्न (708 विकेट) औऱ ग्लेन मैकग्रा (563 विकेट) ने ही किया था।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 419 रनों के विशाल अंतर से हराया। जो वेस्टइंडीज के टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार है।