ACC U19 Asia Cup, 2023: बांग्लादेश ने फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात को 195 रन से हराते हुए जीती ट्रॉफी
एसीसी U19 एशिया कप, 2023 (ACC U19 Asia Cup, 2023) के फाइनल में बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात को 195 रन की करारी हार देते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। ये उनका पहला खिताब है।
बांग्लादेश की अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में…
एसीसी U19 एशिया कप, 2023 (ACC U19 Asia Cup, 2023) के फाइनल में बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात को 195 रन की करारी हार देते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। ये उनका पहला खिताब है।
बांग्लादेश की अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन आशिकुर रहमान शिबली ने बनाये। उन्होंने 149 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 129 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा चौधरी मोहम्मद रिज़वान ने 60(71) और अरिफुल इस्लाम ने 50(40) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अयमान अहमद को मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम 24.5 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से ध्रुव पाराशर ने 25(40) और अक्षत राय ने 11(22) रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाया। मारुफ़ मृधा और रोहनाट डौला बोरसन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए। 2-2 विकेट मोहम्मद इकबाल हुसैन एम्मन और परवेज़ रहमान जिबोन को मिले।