1st ODI: साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराते हुए भारत ने अपने नाम दर्ज किया ये खास रिकॉर्ड
भारत ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत में अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। वनडे में ये जीत भारत की गेंदों (200) के हिसाब से चौथी सबसे बड़ी जीत है। सीरीज का…
भारत ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत में अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। वनडे में ये जीत भारत की गेंदों (200) के हिसाब से चौथी सबसे बड़ी जीत है। सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा।
गेंदें शेष रहने के मामले में भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत
263 बनाम श्रीलंका, कोलंबो आर प्रेमदासा स्टेडियम, 2023
231 बनाम केन्या, ब्लोमफ़ोन्टेन, 2001
211 बनाम वेस्टइंडीज, तिरुवनंतपुरम, 2018
200 बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2023*
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 27.3 ओवरों में 116 के स्कोर पर लुढ़क गया। टीम की तरफ से एंडिले फेहलुकवायो ने 33(49), टोनी डी ज़ोरज़ी ने 22(28) और कप्तान एडेन मार्करम ने 12(21) रन की पारियां खेली। अर्शदीप सिंह ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किये। 4 विकेट आवेश खान के खाते में गये। एक विकेट कुलदीप यादव को मिला।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर और 117 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने 55(43)* श्रेयस अय्यर ने 52(45) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। साई सुदर्शन वनडे डेब्यू पर 50+ रन बनाने वाले 17वें भारतीय हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से एक-एक विकेट वियान मुल्डर और एंडिले फेहलुकवायो ने लिया।