1st ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से चखाया हार का स्वाद
भारत ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 27.3 ओवरों में 116 के…
भारत ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 27.3 ओवरों में 116 के स्कोर पर लुढ़क गया। टीम की तरफ से एंडिले फेहलुकवायो ने 33(49), टोनी डी ज़ोरज़ी ने 22(28) और कप्तान एडेन मार्करम ने 12(21) रन की पारियां खेली। अर्शदीप सिंह ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किये। 4 विकेट आवेश खान के खाते में गये। एक विकेट कुलदीप यादव को मिला।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर और 117 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने 55(43)* श्रेयस अय्यर ने 52(45) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। साई और श्रेयस ने 88 (73) रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की तरफ से एक-एक विकेट वियान मुल्डर और एंडिले फेहलुकवायो ने लिया।