1st ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को 116 रन पर किया ढेर, अर्शदीप और आवेश की जोड़ी ने झटके 9 विकेट
अर्शदीप सिंह और आवेश खान की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 116 रनों पर ढेर कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 27.3 ओवर की क्रीज पर टिक सकी।
साउथ…
अर्शदीप सिंह और आवेश खान की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 116 रनों पर ढेर कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 27.3 ओवर की क्रीज पर टिक सकी।
साउथ अफ्रीका को दूसरे ओवर में रीजा हेंड्रिक्स के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी संभल नहीं सकी। एंडिले फेहलुकवायो ने सबसे ज्यादा 33 रन और टॉनी डी जॉर्डी ने 28 रन बनाए। टीम के 7 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
अर्शदीप सिंह ने 37 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और साउथ अफ्रीका की सरजमीं में इस फॉर्मेट में पंजा खोलने वाले तीसरे भारतीय बने। आवेश खान ने 27 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया।