न्यूजीलैंड को लगा तग़ड़ा झटका, इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मिल्ने की जगह बाकी बचे मुकाबलों के लिए बेन लिस्टर को टीम में शामिल किया गया है। मिल्ने को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान…
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मिल्ने की जगह बाकी बचे मुकाबलों के लिए बेन लिस्टर को टीम में शामिल किया गया है। मिल्ने को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान यह चोट लगी थी।
मिल्ने टीम के साथ बने रहेंगे और इस महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले रिहैब की प्रकिया से गुजरेंगे। इस साल का शुरूआत में मिल्ने हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण ही भारत और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
लिस्टर पहले से ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। बता दें कि चार मैचों की सीरीज में फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे हैं।