ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
जाम्पा ने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 53 रन देकर 4 विकेट लिए और बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। जाम्पा ऑस्ट्रेलिया के 11वें गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
जाम्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं, उन्होंने 89 मैच में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वॉर्न के नाम था, जिन्होंने 94 मैच में 150 विकेट पूरे किए थे।
बता दें कि जाम्पा ने लगातार दूसरे मुकाबले में 4 विकेट चटकाए हैं।
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 45.3 ओवरों मे 305 रन पर ही ऑलआउट हो गई औऱ ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से मुकाबला जीता।
150 - Adam Zampa dismissed Mohammad Rizwan to become the 11th @CricketAus bowler to register 150 wickets in men's ODIs; in fact, he became the fastest spinner and third fastest bowler among the Australians to reach this feat - 89 matches (Shane Warne - 94). Crafty. #AUSvPAK pic.twitter.com/BEQbhNeDGx
— OptaJason (@OptaJason) October 20, 2023