पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम शुक्रवार (20 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 14 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
एडम जाम्पा द्वारा डाले गए पारी के 27वें ओवर के दौरान दूसरे गेंद पर बाबर ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेला। वहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने अपने दाईं तरफ हवा में डाइव मारकर शानदार कैच लपका। इस कैच को देखकर बाबर भी दंग रह गए। बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग काफी खराब रही है। कमिंस ने इस मैच में इससे पहले एक कैच छोड़ा था।
बाबर आजम मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। भारत के खिलाफ जड़े गए अर्धशतक के अलावा वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर (163 रन) और मिचेल मार्श (121) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार शतक जड़ा।