इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS ODI) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर, गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) सिर्फ एक विकेट चटकाकर इतिहास रच सकते हैं।
सिर्फ 1 विकेट चटकाकर वनडे फॉर्मेट में पूरे होंगे 200 विकेट
आदिल राशिद इंग्लैंड के लिए 50 ओवर फॉर्मेट में 135 मैचों की 129 इनिंग में 199 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक विकेट चटकाकर वो वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे करेंगे। गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले वो पहले स्पिनर और सिर्फ तीसरे गेंदबाज़ होंगे।
उनसे पहले सिर्फ जेम्स एंडरसन (194 मैचों में 269 विकेट) और डैरेन गफ़ (158 मैचों में 234 विकेट) ने ये कारनामा किया है। इंग्लैंड का कोई भी स्पिनर देश के लिए वनडे फॉर्मेट में 200 विकेट नहीं चटका सका है। यही वजह है आदिल राशिद के पास करके इतिहास रचने का मौका है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नेथन एलिस, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा,नाथन एलिस।