WATCH: आदिल रशीद के साथ हो गया गज़ब का खेल, 100 में से 1 बार होता है ऐसा रनआउट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन पहला विकेट गिरते ही इंग्लैंड…
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन पहला विकेट गिरते ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इंग्लैंड का इस मैच में किस्मत ने भी साथ नहीं दिया और अगर आपको ये देखना हो कि इंग्लैंड के लिए ये दिन कैसा रहा तो आपको आदिल रशीद का विकेट देखना होगा।